
Vodafone Idea का ये शानदार प्लान देगा आपको रातभर अनलिमिटेड Data और Free कॉलिंग, जान लें अन्य फायदे
Zee News
अगर आप Voafone Idea के ग्राहक हैं तो आज हम आपको एक गजब का डाटा प्लान बता रहे हैं. साथ ही इस प्लान में आपको समान्य कॉलिंग व मैसेज बेनेफिट के अलावा भी काफी कुछ खास है.
नई दिल्ली: अगर आप Voafone Idea के ग्राहक हैं तो आज हम आपको एक गजब का डाटा प्लान बता रहे हैं. साथ ही इस प्लान में आपको समान्य कॉलिंग व मैसेज बेनेफिट के अलावा भी काफी कुछ खास है. आइये बताते हैं आपको इस प्लान के बारे में. 558 रूपये का प्लान VI के इस शानदार पैक की कीमत महज 558 रुपये है. इस कीमत में दूसरी कंपनियां 1.5GB व 2GB डाटा ही प्रदान करती हैं, लेकिन VI के इस रीचार्ज में आपको डेली 3GB डाटा मिलेगा. हालांकि, इस पैक की वैधता 56 दिन तक की है. इस लिहाज से आपको इल प्लान में कुल मिलाकर 168GB डाटा प्रदान किया जाता है. इसके अलावा, इस पैक में किसी भी नेटवर्क प अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है. साथ ही आप प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं.More Related News
