
Vivo Y73 Launched: दमदार कैमरे के साथ Vivo Y73 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
ABP News
Vivo Y73 को 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. इसका डिजाइन काफी स्लिम है और यह 7.38mm मोटा है. इसमें दो कलर ऑप्शन हैं. इसके साथ ही यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है.
Vivo ने Vivo Y73 को एक अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है और एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Vivo Y73 एक स्लिम फोन है जिसकी मोटाई सिर्फ 7.38mm है और इसका वजन भी कम है. Vivo Y73 की कीमत, उपलब्धता और ऑफरभारत में Vivo Y73 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 20,990 रुपये है. फोन डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. यह वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. अभी तक इसे केवल फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया स्टोर में ही सेल के लिए लिस्टेड किया गया है.More Related News
