
Vivo ने लॉन्च की अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज X70, एडवांस फीचर्स से लैस हैं स्मार्टफोन्स
ABP News
Vivo ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज X70 लॉन्च कर दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये सीरीज भारत में दसत्क दे सकती है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में Zeiss कैमरों का सपोर्ट दिया गया है.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चीनी मोबाइल कंपनी Vivo ने अपनी X70 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ शामिल हैं. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में Zeiss का कैमरा लगा है. साथ ही इन्हें खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. आपको इन स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी के साथ-साथ शानदार फीचर्स देखने मिलेंगे. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस. Vivo X70Vivo X70 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,376 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.More Related News
