
Vivo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला धुआंधार Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कितना Cute है यह फोन
Zee News
Vivo ने Vivo S10e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं Vivo S10e की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Vivo ने चुपचाप चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo S10e नाम का यह डिवाइस वीवो एस10 सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो अब तक कंपनी के होम कंट्री के लिए एक्सक्लूसिव बना हुआ है. स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं Vivo S10e की कीमत और फीचर्स...
Vivo S10e में विवो S10 और विवो S10 प्रो की तरह एक फ्लैट फ्रेम है. इसका फ्रेम प्लास्टिक का नजर आ रहा है. नए डिवाइस में डायमेंशन 1100 की तुलना में कम शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC है. इसके अलावा, यह सिंगल 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है.
More Related News
