
Vivo ने खेला बड़ा दांव! लॉन्च करने जा रहा है बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी वाला गदर स्मार्टफोन, जानिए धुआंधार फीचर्स
Zee News
Vivo 9 सितंबर को चीन में Vivo X70 Series लॉन्च करने जा रहा है. Vivo X70 सीरीज़ में Vivo X70, Vivo X70 प्रो और Vivo X70 प्रो+ शामिल होंगे. आइए जानते हैं सीरीज में क्या खास होने वाला है...
नई दिल्ली. पिछले महीने, Vivo ने अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज़ Vivo X70 Series के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की थी. यह सीरीज चीनी बाजार में 9 सितंबर को लॉन्च होगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इवेंट में इस सीरीज के तीन मॉडल पेश करेगी. लीक्स ने पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशन्स बता दिए हैं. आइए लॉन्चिंग से पहले नजर डालते हैं तीनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में... Vivo X70 सीरीज़ में Vivo X70, Vivo X70 प्रो और Vivo X70 प्रो+ शामिल होंगे. प्रोसेसर के मामले में तीनों ही फोन शानदार होने वाले हैं. कंपनी ने कैमरे में सुधार किया है. सेंसर ZEISS ऑप्टिक्स द्वारा संचालित होंगे.More Related News
