
Virat Kohli Dance Video: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर डांस करते दिखे कप्तान विराट कोहली, देखें वीडियो
ABP News
Virat Kohli News: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रनों से जीत दर्ज की. अभी भी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
T20 WC 2021: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह शानदार बल्लेबाजी के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं, तो कभी मैदान पर जोशीला रवैया चर्चाओं का विषय बन जाता है. हालांकि इस बार विराट कोहली अलग वजह से सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं. उनका एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले का है. इसमें विराट कोहली डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
'माय नेम इज लखन' पर थिरके कोहली वाक़या उस वक्त का है जब अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. तभी स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का मशहूर गाना 'माय नेम इस लखन' बजने लगा. जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग के लिए आए, तभी वह इस गाने पर थोड़ी देर के लिए थिरकते नजर आए. इसे देखकर फैंस उत्साहित हो गए और उनका हौसला बढ़ाने लगे. यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख और शेयर कर चुके हैं.
