
Virat Kohli के पीछे पड़े लोग, भद्दे कमेंट्स से इस पोस्ट पर मचाया बवाल
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेले गए पहले टेस्ट मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. इस मैच के आखिरी यानी की 5वें दिन जीत के लिए भारतीय टीम को सिर्फ 157 रनों की जरूरत थी और 9 विकेट भी शेष थे, लेकिन बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया. इस मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. Work never stops. Ducks Never Stops BHAI WAQT THA. KHATAM HO GAYA. NOW MOVE ON. KOHLI WAS NOW HE IS NOT. THAT IS REALITY Agree, since Babar is piling up 100s and the other is piling up valuable golden ducks. Bhai phir zero par out mat ho jaana इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. विराट दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. ये 2014 के बाद पहला मौका था जब विराट को एंडरसन ने आउट किया. इसके अलावा एंडरसन विराट को दो बार शून्य पर आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने. — royalbeing (@royalatwork) — Sadam (@xid_pk) — (@asjad177)More Related News
