
Viral Video: कोरोना से हुई दोस्त की मौत, याद में सड़क पर उड़ाए नोट; फर्जी निकला दावा
Zee News
वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपने दोस्त की कोरोना (Corona) से मौत के बाद रुपये लुटा रहा है, यह संदेश देने के लिए कि सेहत से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है.
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क टाइम स्क्वॉयर (New York Time Square) के सामने रुपये उड़ाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. मरने से पहले उसने अपने दोस्त से कहा था कि उसकी मौत के बाद सड़क पर नोट उड़ाए जाएं ताकि लोगों को पता चल सके कि आपकी सेहत के मुकाबले संसार की कोई भी कीमती नहीं है. A man died in New York City, due to corona. He made a will to his friend that all his money to be tossed in middle of street as let people learn that all the money/wealth of the world has no value in comparison to your health वीडियो में आदमी कहता है कि 'वह इस दोस्त जो कुश की याद में पैसा लुटा रहा है. कुश की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी.' हजारों फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को साथ शेयर किया है. GOQii के सीईओ विशाल गोंडाल ने 15 अप्रैल को वायरल टेक्स्ट के साथ इस वीडियो को ट्वीट किया था. तब से इसे लगभग 1,500 बार देखा जा चुका है. गायक मीनू मुनीर सहित कई फेसबुक यूजर्स ने वीडियो पोस्ट किया. — Vishal Gondal (@vishalgondal)
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.


