
Viral News: मिल गई 'सुअर के मुंह' वाली दुर्लभ Shark, जानिए क्यों आया शरीर की बनावट में बदलाव
Zee News
Pig Faced Shark Found: सुअर के मुंह वाली शार्क को सुमद्र से निकालकर स्टडी के लिए ले जाया गया. स्टडी में कई खुलासे हो सकते हैं. ये शार्क IUCN की रेड लिस्ट में भी शामिल है.
रोम: समुद्र में कई ऐसे जीव हैं जो दिखने में बड़े अजीबगरीब हैं. ऐसा ही एक दुर्लभ जीव इटली में एल्बा आईलैंड के समुद्री तट पर पाई गया है. इटली (Italy) के नेवी अफसरों ने एक ऐसी शार्क (Pig Faced Shark) को पकड़ा है, जिसका मुंह सुअर के जैसा है. नेवी अफसरों ने इस दुर्लभ शार्क को आईलैंड के समुद्री तट पर देखा. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नेवी के अफसरों ने जब इस शार्क को पानी से बाहर निकाला तो उसे देखकर वो हैरान हो गए क्योंकि शार्क के मुंह की बनावट आम शार्क के जैसी नहीं थी. उसका मुंह किसी सुअर के जैसा था.More Related News
