
Viral News: महिला वेटर की सुंदरता देख पागल हो गया कस्टमर, भारी टिप देकर बिल पर लिखा खास नोट
Zee News
Customer Wrote Special Note For Waitress: लोग बिल पर लिखे नोट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इसे कस्टमर का नाटक बताया है.
लंदन: बहुत सारे लोग रेस्टोरेंट या फूड आउटलेट में खाना खाने जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने रेस्टोरेंट में खाने के बिल से ज्यादा वेटर को टिप दी हो और उसके लिए बिल पर एक खास मैसेज लिखा हो. हां ऐसा सच में हुआ है. एक कस्टमर ने महिला वेटर को 750 यूरो यानी करीब 65 हजार 117 रुपये टिप में दिए और बिल पर उसके लिए एक नोट लिखा. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस्टोरेंट में आए गेस्ट का बिल पर लिखा नोट पढ़कर वहां का स्टाफ हैरान रह गया. कस्टमर ने खाने के बिल के 7 गुना से ज्यादा रुपये महिला वेटर को टिप में दिए. महिला वेटर ने बताया कि कस्टमर का बिल 93.45 यूरो यानी करीब 8 हजार 110 रुपये हुआ था. लेकिन उसने बिल के साथ 750 यूरो यानी लगभग 65 हजार 117 रुपये दिए. महिला वेटर को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि टिप में उसे इतने ज्यादा रुपये मिले हैं.More Related News
