
Vijay Rupani First Reaction: जानिए CM पद से इस्तीफ़े के बाद विजय रूपानी की पहली प्रतिक्रिया क्या है
ABP News
Vijay Rupani Resigns: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गांधी नगर में विजय रूपाणी ने कहा- गुजरात के सीएम के तौर पर मौका देने के लिए मैं बीजेपी का धन्यवाद करना चाहूंगा.
Vijay Rupani First Reaction: विजय रूपाणी ने शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. काफी लंबे समय से उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा. गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुरषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया समेत कई नाम सामने आ रहे हैं. अगले साल गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गांधी नगर में विजय रूपाणी ने कहा- गुजरात के सीएम के तौर पर मौका देने के लिए मैं बीजेपी का धन्यवाद करना चाहूंगा. मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को और विकास करने का मौका मिला.More Related News
