
Video: Rohit Sharma ने इशारों-इशारों में Virat Kohli पर साधा निशाना, हाथ जोड़कर कह दी ये बात
Zee News
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इशारों इशारों में कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. उनके इंटरव्यू का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का घमासान जारी है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से धूल चटा दी. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, जिसके बाद सभी ने उनकी खूब वाह-वाही की. हाल ही में रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने इस इंटव्यू में कुछ ऐसी बात कही है जिससे लग रहा है कि वो विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. दरअसल रोहित शर्मा ने कहां, 'मैं अक्सर ऐसा सुनता हूं कि लोग कहते हैं मेरे पास गेंद खेलने के लिए बहुत सारा टाइम है. नहीं बॉस मेरे पास कोई टाइम नहीं है जब आप गेंदबाज को खेल रहे होते हैं तब आपको तुंरत तैयार होना पड़ता है. ऐसा कुछ भी नहीं है कि मेरे पास एक्सट्रा टाइम है या फिर मेरे पास ज्यादा वक्त है'. — Prabhat Sharma (@PrabS619)More Related News
