
VIDEO: सरेआम बॉयफ्रेंड आदिल को मारने लगीं राखी सावंत, जानिए क्यों हुई जमकर लड़ाई!
Zee News
राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों आदिल के साथ रिलेशनशिप के कारण चर्चा में हैं. ऐसे में अब दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राखी, आदिल के साथ मारपीट करती दिख रही हैं.
नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी भी कुछ भी कर सकती हैं. अपनी हरकतों की वजह से राखी हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं. इन दिनों राखी को ज्यादातर अपने नए-नवेले बॉयफ्रेंड आदिल के साथ ही घूमते हुए देखा जाता है. उनकी हर बात आज कल आदिल से शुरू होकर आदिल पर ही खत्म हो रही हैं. इसी बीच अब राखी और आदिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों जमकर मार-पीट करते दिख रहे हैं.
कुछ समय पहले ही पति रितेश के धोखे ने राखी को बिल्कुल तोड़ दिया था. इसके बाद उनकी जिंदगी में आदिल की एंट्री हुई और राखी के चेहरे पर फिर मुस्कान आ गई. आदिल के लिए राखी का प्यार और उनकी नजदीकियां साफ दिखाई देती हैं. हालांकि, अब कुछ ऐसा हुआ कि राखी सबके सामने ही आदिल पर लात-घूसे बरसाने लगीं. अब दोनों का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
