
VIDEO: बॉयफ्रेंड के धोखे से राखी सावंत का हुआ था बुरा हाल, अब एयरपोर्ट पर देखते ही बरसाए फूल
Zee News
मुंबई एयरपोर्ट पर कल राखी को पिंक सूट में स्पॉट किया गया था. राखी ने उस वीडियो में बताया कि कैसे रो-रोकर उनका काजल फैल गया है. उनके रोने की वजह उनके बॉयफ्रेंड आदिल हैं. आदिल ने उन्हें धोखा दिया है.
नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में छाई ही रहती हैं कभी कोरोना के बूस्टर को हवस का इंजेक्शन बोल देती हैं. तो कभी ललित मोदी (Lalit Modi Affair) के सुष के साथ रिलेशन को 'वाह! क्या हाथ मारा' कह देती हैं. ऐसा कोई भी टॉपिक नहीं जिस पर राखी बात न कर पाएं. दीपक कलाल (Deepak Kalal and Rakhi) से शादी हो या 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में सबको गुदगुदाना, राखी फैंस के लिए एक जबरदस्त एंटरटेनर है.
ड्रामा क्वीन का कल ऐसा ही रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ब्रेकअप की बात साझा की थी. राखी वीडियो में बेहद उदास दिखाई दे रही थीं.
More Related News
