
Video : बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर हुआ जानलेवा हमला , चार आरोपी गिरफ्तार
NDTV India
कुछ दिनों पहले ही असम के होजाई में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुई थी. उसे लोहे की छड़ों, ईंटों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया. कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने ये हरकत की थी. इस केस में असम पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोरोनाकाल में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भले ही जी-जान लगाकर कोविड मरीजों की जान बचाने में जुटे हों, लेकिन चिकित्साकर्मियों पर हमले की कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो शर्मसार करने वाली हैं. डॉक्टरों पर हमले (Karnataka Doctor Assaulted) का ऐसा ही एक वीडियो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सामने आया है, जिसमें 6 साल के बच्चे की मौत के बाद उनके परिजनों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. लहुलूहान डॉक्टर को देखकर भी मरीज के परिजनों का दिल नहीं पसीजा. बेंगलुरु पुलिस ने इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.More Related News
