
Video: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव को मिलेगा बादशाह का साथ, गाने की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ से आया बुलावा
ABP News
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ आस्था गिल भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाता नजर आ रहा है. इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है. बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है. अब बादशाह ने इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है. इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं.More Related News
