
VIDEO: तालिबान राज के बावजूद अफगानिस्तान में 'हरे रामा, हरे कृष्णा' की गूंज, हिंदुओं ने यूं मनाई नवरात्रि
Zee News
काबुल के प्राचीन आसामाई मंदिर में करीब 120 से 150 के श्रद्दालु पहुंचे. सभी ने कीर्तन कर नवरात्रि मनाई. इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया.
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से ही अल्पसंख्यकों में डर का माहौल है. बीते दिनों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की कई खबरें भी आईं. लेकिन अब यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि तालिबान कुछ सुधर रहा है. दरअसल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें काबुल में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को नवरात्रि मनाते हुए देखा जा रहा है. - The members of Hindu community in Afghanistan last night celebrated the ongoing Navratri festival at the ancient Asamai Mandir in . They appealed Govt of India for their early evacuation due to acute economic and social hardships being faced by them. V
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने मंगलवार को काबुल के प्राचीन आसामाई मंदिर में धूमधाम से नवरात्रि उत्सव मनाया. इस दौरान मंदिर के अंदर भगवान की आरती गाई गई और काफी देर तक कीर्तन चलता रहा.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.



