
VIDEO: कैमरे में कैद हुआ नम्रता मल्ला का बोल्ड लुक, फिर चलाया हुस्न का जादू
Zee News
भोजपुरी सिनेमा में हुस्न और टैलेंट का चलता फिरता शोरूम हैं नम्रता मल्ला. सोशल मीडिया पर फैंस उन पर खूब जमकर प्यार लूटाते हैं. अपने फैंस के लिए नम्रता ने एक और वीडियो शेयर किया है...
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में जहां एक तरफ दमदार अभिनेता खेसारी (Khesari Lal), पवन सिंह (Pawan Singh) और निरहुआ (Nirahua) का सरकार चलती है वहीं दूसरी और हॉटनेस की दुकान को चलाती हैं आम्रपली (Amrapali), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और मोनालिसा (Monalisa). वैसे तो इन अदाकाराओं के बीच कई नाम ऐसे हैं जो तेजी से आगे आ रहे हैं जिसमें से एक नाम है नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का. देखने में गजब और टैलेंट का चलता फिरता शोरूम हैं नम्रता. सोशल मीडिया पर फैंस उन पर खूब जमकर प्यार लूटाते हैं. अपने फैंस के लिए नम्रता ने एक और वीडियो शेयर किया है.
नम्रता अपनी एक्टिंग और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स की वजह से जानी जाती हैं. इंस्टा पर अपलोड किए गए इस वीडियो में वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. उनकी अदाएं एक अपसरा की तरह हैं.
