
Video: कुछ ही दिनों पहले शहनाज गिल ने कहा था 'सिद्धार्थ से मेरा रिश्ता कभी नही टूटेगा', फिर मौत ने कर दिया हमेशा के लिए जुदा
ABP News
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर के बाद उनका और शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे करन जौहर से कह रही हैं कि हमारा रिश्ता कभी नहीं टूटेगा. यहां देखें वीडियो.
Sidharth Shukla and Shehnaz Gill’s Old Video Viral: सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री उबर नहीं पा रही है. उनके परिवार वाले और उनकी दोस्त शहनाज गिल इससे खासा दुखी हैं. इस बीच मीडिया में भी केवल सिद्धार्थ के चर्चे हो रहे हैं. इसी दौरान सिद्धार्थ और शहनाज की एक फैन ने उनका एक बिग बॉस के दिनों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि हमारा रिश्ता कभी नहीं टूटेगा. यही नहीं इस वीडियो को कैप्शन भी इस फैन ने ‘नजर लग गई’ दिया है. फैन्स को लग रहा है कि शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते को नजर लग गई और कहानी मंजिल पर पहुंचने के पहले ही खत्म हो गई. बिग बॉस का है वीडियो –More Related News
