
Video: ऊंची बिल्डिंग पर दो बंदरों ने दिखाया ऐसा करतब, जिसे देखकर ये मशहूर बिजनेसमैन हुआ हैरान
Zee News
वीडियो में जहां कई लोग बंदरों के कलाबाजी स्किल्स देखकर दंग रह गए, तो वहीं कई लोग बंदरों की तुलना स्पाइडरमैन से कर रहे हैं.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि कई कई बार आप उन्हें देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो है दो बंदरों का, जिन्होंने एक ऊंची सी बिल्डिंग पर ऐसा करतब दिखाया है कि जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. There are simple things in life you see and they light up your day….. The level of fitness! बिजनेसमैन हर्ष ने भी शेयर किया वीडियो इन बंदरों का नया और दिलचस्प वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में दो बंदर मक्खन की तरह बिना किसी सहारे के एक ऊंची बिल्डिंग पर से नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं. बंदरों के कमाल के स्किल्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. — Harsh Goenka (@hvgoenka)More Related News
