
Video: इस तरीके से बहुत कम आउट होते हैं डिविलियर्स, RCB के फैंस को भी नहीं हुआ खुद पर यकीन
Zee News
RCB vs KKR IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद KKR ने RCB को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. डिविलियर्स आउट हुए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.
अबु धाबी: वर्ल्ड क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले एबी डिविलियर्स के साथ सोमवार को खेले गए IPL मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, RCB के लिए खेल रहे एबी डिविलयर्स को KKR के बॉलर आंद्रे रसेल ने जिस तरह से आउट किया, उस पर कोई फैन यकीन नहीं कर पाया. एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज को ऐसे आउट होते हुए बहुत कम देखा गया है. दरअसल, RCB की पारी के दौरान 9वें ओवर में डिविलियर्स क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए. डिविलियर्स के सामने KKR के बॉलर आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे.
ऐसे बहुत कम आउट होते हैं डिविलियर्स — Rishobpuant (@rishobpuant)
