
Video: अनुपमा के प्यार में अनुज ने पार की सारी हदें, रोमांस के चक्कर में चूम ली चप्पल
Zee News
'रविवार विद स्टार परिवार' में अनुज और अनुपमा साथ में समय बिता रहे थे. परफॉर्मेंस के दौरान अनुज ने अपनी चप्पल अनुपमा को पहनाई फिर उनका हाथ थामा और रोमांटिक अंदाज में उनके साथ झूमने लगे.
नई दिल्ली: स्टार प्लस सुपर हिट शो 'अनुपमा' से रूपाली गांगुली हर घर में एक चर्चित चेहरा बन गई हैं. अनुज यानी गौरव खन्ना के साथ उनकी जोड़ी टीवी पर काफी पसंद की जा रही है. दोनों के बीच का रोमांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इन दोनों के प्यार के इजहार का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा तब होता है जब प्यार होता है।!!!
'रविवार विद स्टार परिवार' में अनुज और अनुपमा साथ में समय बिता रहे है. परफॉर्मेंस के दौरान अनुज ने चप्पलें अनुपमा को पहनाई फिर उनका हाथ थामा और रोमांटिक अंदाज में उनके साथ झूमने लगे. अनुपमा की स्माइल और अनुज के रोमांटिक अंदाज ने समा बांध दिया. WE LOVE GAURUP
