
VIDEO: पटना में बीच सड़क पर युवती ने CO का कॉलर पकड़ा- कहने लगी ये मेरा पति है, सब कुछ है, 'साहब' की गाड़ी तक फूंक दी
ABP News
युवती कौन है और कहां की है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि वीडियो में लोग यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि आग अचानक नहीं लगी है बल्कि लड़की ने ही लगाई है.
पटनाः राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में शनिवार की शाम बीच सड़क पर एक गाड़ी में अचानक आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. पता चला कि गाड़ी बख्तियारपुर के सीओ रघुवीर प्रसाद की है. लोगों में चर्चा होने लगी कि गाड़ी में आग लगी नहीं बल्कि युवती ने ही लगाई है. इस बीच सीओ साहब और महिला के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा जिसका वीडियो भी सामने आया है. युवती लोगों को बता रही है सीओ उसका पति है, उसका सब कुछ है.
अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे बख्तियारपुर शहर में निकले थे. स्टेट बैंक के पास अपनी गाड़ी लगाकर मॉल बंद करवाने के लिए वे अंदर चले गए. इसके बाद सड़क पर खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई. वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक पीला स्वेटर और टोपी पहने एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ कर हंगामा कर रही है. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बख्तियारपुर के सीओ रघुवीर प्रसाद हैं. इस बीच वीडियो में लोग यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि आग अचानक नहीं लगी है बल्कि युवती ने ही लगाई है.
