
Vicky Kaushal हमेशा से थे Marriage Material, एक सवाल पर एक्टर ने कहा था-'जो भी फ्यूचर GF को खुशी देगा मैं सब कर लूंगा'
ABP News
Vicky Kaushal Katrina Kaif: वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्की कौशल एक ट्रिकी सवाल के जवाब में सबका दिल जीतते नजर आते हैं.
Vicky Kaushal Katrina Kaif: 9 दिसंबर को आखिरकार बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ये जोड़ी पिछले काफी वक्त से अपने सीक्रेट वेडिंग को लेकर चर्चाओं में थी. हालांकि कैटरीना कैफ के फैंस और बाकी लोगों को लग रहा था कि शादी की खबरें महज एक अफवाह है. इसके पीछे की वजह कैटरीना कैफ की पॉपुलैरिटी है. कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और काफी मशहूर एक्टर के साथ उनका नाम जोड़ा गया है. ऐसे जब लोगों को पता चला कि वो विक्की कौशल के साथ शादी रचा रही हैं तो ज्यादातर लोगों को इसपर यकीन नहीं हो रहा था.
बेशक विक्की कौशल इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे हैं लेकिन बॉलीवुड की चिकनी चमेली के लिए वो सुटेबल नहीं माने जा रहे थे. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की कौशल सबका दिल जीतते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैटरीना ने विक्की कौशल को अपना हमसफर क्यों चुना.
