
Vicky-Katrina Wedding: शादी की तैयारियां शुरू, जायजा लेने वेन्यू पर पहुंची टीम
ABP News
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है. कपल की टीम राजस्थान पहुंच चुकी है.
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Team Reached Rajasthan For Wedding Preparation: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट (Six Senses) होटल में सात फेरे लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इनकी शादी का फंक्शन 7 से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. ऐसे में शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है लेकिन ऑफिशियल तौर पर घोषणा अभी तक नहीं हुई है. बहुत सारी इवेंट कंपनी एक साथ मिलकर इस वीआई वेडिंग की तैयारी में लगी हुई है. अलग-अलग कंपनी अलग-अलग इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए हायर की गई है. इन इवेंट कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव सवाई माधोपुर के अलग-अलग होटल में रूम की तलाश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) की टीम ने शादी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. 10 मेंबर की टीम सिक्स सेंस बारवारा फोर्ट पहुंच चुकी है स्थिति का जाएजा लेने के लिए. होटल मैनेजमेंट की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार टीम वेडिंग की सारी तैयारियों का ध्यान रखने वाली है. इस दौरान टीम ने जांच पड़ताल की है कि दूल्हा कहां से घोड़े पर बैठकर कहां आएगा, मेहंदी कहां लगने वाली है ये सब.
