
Vegetables Price Hike: सब्जियों के दाम से आम जनता का डगमगाया बजट, आखिर एक महीने में 3-4 गुना क्यों बढ़ी कीमतें?
ABP News
Vegetables Price Hike: एक तरफ जहां ईंधन के दामों में भी वृद्धि दर्ज हुई, वहीं सब्जी के दाम भी बजट गड़बड़ा सकते हैं. खाद्य तेलों के भाव पहले से आसमान पर थे. रसोई गैस भी लगातार महंगी होती जा रही है.
Vegetables Price Hike: रोज तेजी से बढ़ रही महंगाई से फिलहाल आम लोगों को राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. एक तरफ जहां ईंधन के दामों में भी वृद्धि दर्ज हुई, वहीं सब्जी के दाम भी बजट गड़बड़ा सकते हैं. खाद्य तेलों के भाव पहले से आसमान पर थे. रसोई गैस भी लगातार महंगी होती जा रही है. वहीं सितंबर में सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ गए. इस वृद्धि का कारण जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम ओखला मंडी पहुंची. जहां पाया कि टमाटर थोक बाजार में 45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है तो शिमला मिर्च 100 रुपये किलो, धनिया 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (APMC) के सदस्य अनिल मल्होत्रा और मंडी के थोक विक्रेता इंचार्ज ने कहा कि मानसून के समय अक्सर फसलें खराब होती है. इस बार बरसात देरी से होने के कारण फसलें बहुत ज्यादा खराब हुई. किसान से सब्जियां खरीदने वाले को इस वक्त 50 हजार से 1 लाख रुपये तक प्रति गाड़ी पर नुकसान हो रहा है. पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो जाए तो सब्जी कहां से 10 रुपये किलो मिलेगी? 8 से 9 रुपये किलो तो किराया ही किराया है. एक महीने पहले तक एक लाख रुपये में बैंगलोर से गाड़ी का आना और जाना हो जाता था.
