
Vastu Tips: इन चीजों से बिगड़ता है घर का माहौल कभी नहीं करना चाहिए अनेदखा
ABP News
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार घर को नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) से बचाना चाहिए.नकारात्मक ऊर्जा घर के सदस्यों को भी प्रभावित करती हैघर में यदि ये दिक्कतें बनी हुई हैं तो, इन उपायों को अपनाना चाहिए.
Negative Energy Effects Symptoms In Hindi: घर की ऊर्जा यदि सकारात्मक है तो प्रसन्नता और समृद्धि बनी रहती है. वहीं जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है तो ये घर की खुशियों को प्रभावित करनी लगती है. घर के सदस्यों पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होने लगता है जिससे कई तरह की परेशानियां घेर लेती हैं. घर में नकात्मक ऊर्जा है पता लगाया जा सकता है. घर में जब इस तरह की दिक्कतें महसूस होने लगें तो समझ लेना चाहिए कि नकारत्मक ऊर्जा अपना प्रभाव दिखा रही है- इस तरह की यदि परेशानियां महसूस होने लगें तो समझ जाना चाहिए कि घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो रही है.More Related News
