
Vastu Shastra : क्या आपका बेडरूम भी है किचन के ऊपर या नीचे? यदि ऐसा है तो हो जाएं सावधान
ABP News
Vastu Shastra : खतरनाक है किचन के नीचे या ऊपर सोना. पारिवारिक क्लेश और धन संबंधी परेशानियां देता है गलत स्थान पर किचन.
Vastu Shastra : किचन घर का एक पवित्र हिस्सा माना जाता है. यह तो आप जानते हैं, कि घर के आग्नेय कोण में ही किचन घर होना चाहिए. लेकिन इतने भर से घर वास्तु दोष से मुक्त है यह मान लेना खतरनाक हो सकता है. क्योंकि आजकल दो मंजिला मकान में या बहुमंजिला इमारतों और डुप्लेक्स फ्लैटों में अकसर देखा गया है कि किसी का शयनकक्ष या ऑफिस या तो किचन घर के ऊपर है या नीचे.
वास्तु की दृष्टि में घर में अग्नि स्थापन किचन मे होता है और यह सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जहां पर कुछ वर्षों से किचन पक रही हो, अग्नि जल रही हो. वहां पर निश्चित ही वातावरण आग्नेय मण्डल के प्रभाव में होगा. किचन में अग्नि स्थापन जितना पुराना होता है, उतना ही आग्नेय मण्डल अपना घनत्व बढ़ाता जाता है. इसका प्रभाव धीरे-धीरे ऊपर या नीचे की मंजिलों पर पड़ने लगता है और परिणाम यह होता है कि यदि किचन के नीचे या ऊपर अपना शयनकक्ष या ऑफिस बना लें तो यह निश्चित है कि उसे इस आग्नेय मंडल के कुप्रभाव झेलने ही पड़ेगें.
