Varuthini Ekadashi 2021: कल है वरुथिनी एकादशी का व्रत, इस दिन न खाएं चावल और भूलकर भी न करें ये काम
Zee News
मई महीने का पहला एकादशी व्रत कल 7 मई शुक्रवार को है. एकादशी व्रत के दिन कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है और इन्हीं में से एक है इस दिन चावल न खाना. क्या है इसका कारण इस बारे में यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: हर महीने में दो बार एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत () आता है और हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. मई महीने का पहला एकादशी का व्रत 7 मई शुक्रवार को है. चूंकि यह वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी है इसलिए वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष स्थान और इसे सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि श्रीहरि भगवान विष्णु () को समर्पित एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. हालांकि एकादशी व्रत से जुड़े कुछ नियम हैं (Ekadashi vrat rules) जिनका अगर पालन न किया जाए तो व्रत का फल नहीं मिलता. इन्हीं में से एक नियम है एकादशी के दिन चावल न खाना.More Related News