
Varanasi: कोविड मरीजों के परिजनों को रेमडेसिविर के लिये नहीं भटकना होगा, आगे आई रेड क्रॉस सोसाइटी
ABP News
कोरोना मरीजों की लिए अहम रेमडेसिविर इंजेक्शन अब वाराणसी में मरीजों को आसानी से मिल सकेगा. रेड क्रॉस सोसाइटी ने इसके लिये बड़ी पहल की है.
वाराणसी: वाराणसी में शुक्रवार से कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला रेमडेसेवीर इंजेक्शन विशेष व्यवस्था के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से मिलने लगा. जिला राइफल क्लब, कचहरी में आज इस विशेष व्यवस्था का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी शुरुआत की. जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में अब किसी भी कोविड संक्रमित मरीज को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता में कोई समस्या नहीं होगी. किसी कोविड मरीज के परिजनों को रेमडेसेवीर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए आज से कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी के माध्यम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाने की विशेष व्यवस्था लागू कर दी गयी है जो प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इस तरह मिलेगा इंजेक्शनMore Related News
