
Vande Bharat : इस कंपनी को मिली 22 वंदे भारत ट्रेन बनाने की जिम्मेदारी, रेलवे ने किया बड़ा करार
Zee News
INDIAN RAILWAY: आगामी दो साल में रेलवे ने 200 नई वंदे भारत ट्रेनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इस क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने एक साल में 22 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का जिम्मा टाटा स्टील कंपनी को सौंपा दिया है. साथ ही इस समझौते पर रेलवे ने हस्ताक्षर भी कर दिया है.
नई दिल्लीः INDIAN RAILWAY: आगामी दो साल में रेलवे ने 200 नई वंदे भारत ट्रेनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इस क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने एक साल में 22 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का जिम्मा टाटा स्टील कंपनी को सौंपा दिया है. साथ ही इस समझौते पर रेलवे ने हस्ताक्षर भी कर दिया है.
कई योजनाओं पर हुआ करार जानकारी के मुताबिक रेलवे 2024 की पहली तिमाही तक वंदे भारत ट्रेन के पहले स्लीपर एडिशन को शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है. ऐसे में ट्रेन के निर्माण कार्य को गति देने के लिए भारतीय रेलवे और टाटा स्टील के बीच कई योजनाओं पर करार हुआ है.
