
Vaccine Side effects: कोरोना वायरस वैक्सीन लगने के बाद इन लोगों में दिख सकते हैं साइड इफेक्ट्स, स्टडी का दावा
Zee News
एक तरफ जहां 1 दिन में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चल रहा है. लेकिन कुछ लोगों के मन में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर भी कुछ आशंका है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus second wave) ने भारत में हड़कंप मचा रखा है. जब से यह महामारी सामने आयी है तब से पहली बार ऐसा हुआ है जब रविवार 4 अप्रैल को देशभर में 1 दिन में 1 लाख से ज्यादा मामले यानी नए केस सामने आए. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन () लगायी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग (Mask and social distancing) का पालन करना सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी है. हालांकि कुछ लोगों के मन में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Post-vaccine side effects) को लेकर भी कुछ आशंकाएं हैं जिसकी वजह से बहुत से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इस बारे में अब तक जितनी भी रिसर्च हुई है उसके मुताबिक 3 ग्रुप के लोग ऐसे हैं जिनमें वैक्सीन लगने के बाद साइड इफेक्ट्स दिखने का खतरा ज्यादा है.More Related News
