
Vaccination के लिए Paytm पर Search करें Slot, Notification की भी है व्यवस्था
Zee News
देश में जहां कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कई लोगों ने वैक्सीन का डोज लगवा लिया है और कई अब भी अपने लिए स्लॉट तलाश रहे हैं. इसके लिए हम आपकी मुश्किल को हल कर देते हैं. अब Paytm का उपयोग करके अपने आसपास के क्षेत्र में वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में जहां कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कई लोगों ने वैक्सीन का डोज लगवा लिया है और कई अब भी अपने लिए स्लॉट तलाश रहे हैं. इसके लिए हम आपकी मुश्किल को हल कर देते हैं. अब Paytm का उपयोग करके अपने आसपास के क्षेत्र में वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको Paytm के 'Vaccine Finder' फीचर का इस्तेमाल करना होगा. ध्यान दें कि यह फीचर केवल वैक्सीन की उपलब्धता की स्थिति दिखाएगा, इससे आप वैक्सीन स्लॉट बुक नहीं कर पाएंगे. क्या है Paytm का फीचर? Paytm के इस टूल का नाम है Vaccine Finder, जिसके जरिए आप देश के किसी भी हिस्से के बारे में देख सकते हैं कि कहां स्लॉट Available है. साथ ही इस फीचर में आपको यह भी पता चलता है कि आखिर किस सेंटर पर कौनसी वैक्सीन मिल रही है और आप उम्र की कैटेगरी के हिसाब से भी वैक्सीन खोज सकते हैं. यह स्लॉट आपको पेटीएम के होम पेज पर नीचे की साइड में मिलेगा, जहां आप आसानी से वैक्सीन ढूंढ सकते हैं.More Related News
