
Uttarakhand Elections 2022: क्या मान गए हरीश रावत? कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के बाद दिया ये बड़ा बयान
ABP News
Uttarakhand Elections 2022: उत्तराखंड चुनाव में हरीश रावत को कांग्रेस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है.
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर जारी घमासान अब शांत होता दिखाई दे रहा है. पार्टी के अंदर हरीश रावत (Harish Rawat) और देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) के बीच जारी गतिरोध दूर करने के आलाकमान ने उपाय निकाल लिए हैं. कांग्रेस की ओर से हरीश रावत को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि उत्तराखंड में पार्टी उनके अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मैं उत्तराखंड में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा.
बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है. कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं.'' उन्होंने कहा, ''कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.''
