
Uttarakhand Election 2022: Harak Singh Rawat मंत्रिमंडल से बर्खास्त, पार्टी विरोधी बयानों को लेकर हुआ एक्शन
ABP News
Uttarakhand Election 2022: एक बार फिर से चर्चा थी कि वन मंत्री हरक सिंह रावत नाराज हैं. दरअसल हरक सिंह रावत कोर ग्रुप की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे. हरक सिंह की नाराजगी 2 टिकटों को लेकर थी.
Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनावों की तारीखों के एलान के बाद टिकटों को लेकर नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा हुआ है. हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी बयानों के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएमओ की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक बीजेपी विधायक हरक सिंह रावत को 6 साल के कार्यकाल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोर ग्रुप की मीटिंग में ये फैसला लिया. हरक सिंह रावत ने पार्टी से दो टिकट मांगे थे, पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पार्टी विरोधी बयानों को लेकर हरक सिंह रावत चर्चा में आ गए थे.
