
Uttarakhand Election 2022: 'घोषणापत्र' में किस सवाल पर 'बोल्ड' हो गए हरीश रावत? जानें उन्होंने क्या कहा
ABP News
Uttarakhand Election Ghoshnapatra: हरीश रावत के लिए इस बार का चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. उनके सामने उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी कराने की जिम्मेदारी है.
Uttarakhand Election Ghoshnapatra 2022: कांग्रेस के कद्दावर नेता और उत्तराखंड में पार्टी का चेहरा हरीश रावत उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी गतिविधियों में काफी मशरूफ हैं. इस बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ के चुनावी कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में शिरकत की और राज्य में कांग्रेस पार्टी इस बार क्या क्या करने का इरादा रखती है, उसे जनता के सामने पेश किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई ज्वलंत और बड़े सवालों के जवाब दिए.
कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि 5 साल में अच्छी सरकार देने की बजाय 3 सीएम बदल दिए. उन्होंने कहा कि धामी (पुष्कर धामी) पर खनन प्रिय सीएम का तमगा लगा है. उन्होंने कहा सचिवालय के चारो तरफ भ्रष्टाचार की सड़ांध है.
