
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए वोटिंग आज, 82 लाख मतदाता तय करेंगे 632 उम्मीदवारों की किस्मत
ABP News
Uttarakhand Election: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 70 सीटों पर मतदान (Voting) किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन के ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर आज मतदान (Voting) होगा. प्रशासन के ओर से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
कितने हैं उम्मीदवारउत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. ये मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा. जबकि शाम छह बजे तक वोटिंग की जा सकेगी. इस दौरान राज्य के 82 लाख से ज्यादा मतदाता (voter) अपने मत का उपयोग करेंगे. राज्य में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से 155 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन कराने का भी फैसला किया गया है. महिला मतदाताओं (Female Voters) की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
