
Uttarakhand Covid Guidelines: उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइंस, बिना इसके नहीं मिलेगी एंट्री!
ABP News
उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए राज्य में प्रवेश पर वैक्सीन की दोनों डोज के साथ आरटीपीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ज़रूरी कर दी है.
Uttarakhand Covid Guidelines: उत्तराखंड में अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य होगी. राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने एलान किया है. इतना ही नहीं, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी कर दी गई है. ये फैसला कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 32 हो चुके हैं. ऐसे में तमाम राज्य सरकार इसको लेकर तैयारी कर रही है और एहतियात के तौर पर फैसले ले रही है. हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक ओमीक्रोन का कोई केस सामने नहीं आया है.
राज्य में कोरोना की स्थिति
More Related News
