Uttarakhand BJP: एक विधानसभा से दो उम्मीदवारों ने भरा दम, कालाढूंगी विधानसभा से सुरेश तिवारी ने किया दावा
ABP News
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं, प्रत्याशियों के अपने अपने दावे भी सामने आ रहे हैं.
Uttarakhand BJP candidate: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही लंबे समय से राजनीतिक दलों से पार्टी और विधानसभाओं में सामाजिक कार्यों सहित अन्य राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय लोग अब खुलकर दावेदारी करने लगे हैं. वहीं, कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्तमान में मीडिया प्रभारी का कार्यभार देख रहे सुरेश तिवारी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए सुरेश तिवारी ने अपने शुरुआती संघर्ष से लेकर अब तक कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के क्षेत्र में किए गए कार्यों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा है कि, उन्होंने पार्टी के अलग-अलग फोरम कार्य किया है, लिहाजा उन्हें इस बार कालाढूंगी विधानसभा से मौका दिए जाने की मांग पार्टी हाईकमान से की है.
अब उन्हें मौका दिया जाए