
Uttar Pradesh: कानपुर के टाटमिल चौराहे पर बेकाबू हुई इलेक्ट्रिक बस ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 5 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक
ABP News
Kanpur Bus Accident: हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. पूर्वी कानपुर के डीसीपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई.
Kanpur Bus Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में रविवार रात बड़ी घटना घटी. दरअसल घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही एक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) बेकाबू हो गई और कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. घटना टाट मिल चौराहे के पास रात करीब 11:30 बजे की है.
वहीं हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. पूर्वी कानपुर के डीसीपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई. इस दुर्घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घयल हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस बस चला रहे ड्राइवर की तलाश और राहत कार्य में जुटी है.
