
Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना से करें सालाना एकादशी व्रत का प्रारंभ, जानिए पूजा विधि और व्रत कथा
ABP News
Utpanna Ekadashi 2021: मार्गशीर्ष एकादशी उत्पन्ना एकादशी कही जाती है. यह पहली एकादशी है, जो कार्तिक पूर्णिमा के बाद आती है. एकादशी के सालाना व्रतों की शुरुआत उत्पन्ना से करनी लाभप्रद माना गया है.
Utpanna Ekadashi 2021: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस उत्पन्ना एकादशी पर उपवास रखने से भक्तों के सभी अतीत और वर्तमान के पाप धुल जाते हैं. इसलिए भक्त जो एकादशी के लिए सालाना उपवास रखना चाहते हैं, उन्हें इसे उत्पन्ना एकादशी से ही शुरू करना चाहिए. यह दिन विष्णुजी की शक्तियों में से एक देवी एकादशी के सम्मान में मनाया जाता है. वे भगवान का हिस्सा थीं और राक्षस मुर के वध के लिए उनसे पैदा हुई थीं. जब राक्षस ने सोते हुए भगवान पर हमला कर मारने की कोशिश की तो मां खुद उत्पन्न हो गईं और राक्षस मूर का वध कर डाला.
कई राज्यों में हैं अलग नामउत्तरी भारत के कई हिस्सों में उत्पन्ना एकादशी 'मार्गशीर्ष' में मनाई जाती है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और आंध्र में यह त्यौहार कार्तिक में मनाया जाता है. तमिल कैलेंडर अनुसार, यह त्यौहार कार्तिगाई मसाम में आता है और मलयालम कैलेंडर अनुसार, यह वृश्चिक मसाम महीने के थुलम में आता है.
