
US Extradition of Julian Assange: अमेरिका प्रत्यर्पित होंगे जूलियन असांजे, दोषी पाए जाने पर 175 साल तक की हो सकती है जेल
ABP News
US Extradition of Julian Assange: लंदन हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता खोल दिया है.
Wikileaks Founder Julian Assange, US Extradition of Julian Assange: ब्रिटेन के लंदन हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange) को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता खोल दिया है. निचली अदालत ने विकीलीक्स के संस्थापक के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था. पचास वर्षीय असांजे 2010 और 2011 में हजारों गोपनीय सैन्य और राजनयिक दस्तावेजों के प्रकाशन के मामले में अमेरिका में वांछित हैं.
इस साल की शुरुआत में निचली अदालत के एक न्यायाधीश ने विकीलीक्स द्वारा एक दशक पहले गुप्त सैन्य दस्तावेजों का प्रकाशन किए जाने के मामले में जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था. निचली अदालत ने कहा था कि यदि जूलियन असांजे (Julian Assange) को प्रत्यर्पित किया गया, तो अपनी कमजोर मानसिक स्थिति के चलते उनके आत्महत्या करने का खतरा है.
