
US की जेल में 86 साल की सजा काट रही है पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी, रिहाई की मांग करने वाला संदिग्ध मारा गया
ABP News
Pakistani Prisoner Aafia Siddiqui In US: मीडिया ने मामले की जानकारी देने वाले एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि मारा गया संदिग्ध व्यक्ति 49 वर्षीय आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था.
Pakistani Prisoner Aafia Siddiqui In US: अमेरिका की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी आफिया सिद्दीकी की रिहाई के लिए चार लोगों को बंधक बनाने वाले एक संदिग्ध ने मांग की थी. आफिया को अमेरिकी सेना के अधिकारी की हत्या के आरोप में 86 साल की सजा सुनाई गई है. अमेरिकी राज्य में यहूदी उपासनागृह (Synagogue) में 10 घंटे से अधिक समय तक चले गतिरोध के बाद रविवार को चार लोगों को मुक्त कराया गया. वहीं, बंधक बनाने वाला संदिग्ध मारा गया.
मीडिया ने मामले की जानकारी देने वाले एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि मारा गया संदिग्ध व्यक्ति 49 वर्षीय आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था. आफिया के वकील ने अपने दिए एक बयान में कहा कि बंधक बनाने के मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं. वकील ने संदिग्ध व्यक्ति की इस हरकत के लिए निंदा की.
