
Urvashi Rautela का जादू दुनिया भर में छाया, एक्ट्रेस ने Israel के पूर्व PM Benjamin Netanyahu से ये क्या बुलवा दिया?
ABP News
Urvashi Rautela Is In Israel: उर्वशी रौतेला इस वक्त इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 जज करने के लिए पहुंच गई हैं. इस बीच उन्होंने पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से खास मुलाकात कीं.
Urvashi Rautela Is In Israel: इंडियन फिल्म और फैशन इंडस्ट्री के सबसे ग्लैमरस चेहरों में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम लिया जाता है. उर्वशी का सिर्फ भारत ही नहीं बाहर भी उतना ही जलवा कायम है. दरअसल हाल ही में उर्वशी को दुबई (Dubai) का गोल्डन विजा मिला था और अब वो इस साल के मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) कॉन्टेस्ट को जज करते नजर आएंगी. उर्वशी को ये न्योता मिलना उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि वो भारत की तरह से ज्यूरी टीम का हिस्सा होंगी. ये आयोजन 12 दिसंबर को होने वाला है. इसीलिए एक्ट्रेस तो इजरायल पहुंच भी चुकी हैं. वहां पहुंचते ही एक्ट्रेस ने दुनिया के सबसे चर्चित पीएम में से एक रहें बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात कीं.
इस दौरान एक्ट्रेस और पूर्व पीएम एक दूसरे को अपने देश की भाषा सिखाते हुए नजर आए. जहां एक तरफ राजनेता बेंजामिन ने उर्वशी को सिखाया कि 'सब कुछ बढ़िया' को इजराइली भाषा में क्या कहते हैं?
