UPSSSC Recruitment 2022: UPSSSC ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2504 पदों पर निकाली भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, करें आवेदन
ABP News
UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई इंस्ट्रक्टर के कुल 2504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 1042 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 211 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 681 पद, अनुसूचित जाति के लिए 526 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
