
UPSC Exam: आईएएस बनना चाहते हैं? इस स्ट्रीम को चुनेंगे तो मिलेगा फायदा, स्टूडेंस्ट्स की है पहली पसंद
ABP News
UPSC Civil Services: स्कूली समय के दौरान में सभी की इच्छा होती है कि वह IAS अधिकारी बने, लेकिन सभी की ये तमन्ना पूरी नहीं होती. UPSC क्लियर करने के लिए सही विषय का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.
UPSC IAS: विभिन्न संकायों में पढ़ने वाले छात्रों को UPSC सिविल सर्विसेस एग्जाम (UPSC Civil Services Exam) के लिए विषयों को चुनने में दिक्कत होती है लेकिन कला विषय के छात्र इसका लाभ ले लेते हैं. UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए वैकल्पिक विषयों में कला विषयों की ही अधिकता होती है. अधिकांश बच्चों का सपना होता है आईएएस (IAS) बनना लेकिन आईएएस बनने के लिए विषयों का चुनाव करने में कॉमर्स, विज्ञान के छात्र असमंजस में रहते हैं लेकिन आर्ट्स विषय लेने वाला छात्र इसका लाभ ले लेता है. जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं तक तो साइंस या कॉमर्स की पढ़ाई कि लेकिन अब वे ग्रेजुएशन (Graduation) के लिए आर्ट्स स्ट्रीम में शिफ्ट होना चाहते हैं.यूं तो किसी भी परीक्षा में कैंडिडेट का दृष्टिकोण उसकी मेहनत ही उसकी सफलता की सीढ़ी होती है लेकिन विषयों का सही चुनाव उस सफलता की संभावनाएं बढ़ा देता है. सिविल सर्विसेज के विभिन्न चरणों के एग्जाम में आर्ट्स के विषय (Arts Subject) की सबसे ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है और इसका फायदा आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को मिलता है. इन विषयों में इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे खास विषय हैं, इन विषयों को सिविल सर्विसेज के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा (Prelims & Mains Exam) दोनों ही स्टेज में सबसे ज्यादा महत्व है.
इतना ही नहीं, इनमें से अधिकांश विषय UPSC की वैकल्पिक विषय सूची में भी शामिल हैं. इनमें से छात्र अधिकांश विषयों को चुनते भी है. यह काफी विस्तृत भी है क्योंकि विभिन्न स्कूल और बोर्ड इन विषयों के अलग-अलग कॉम्बिनेशन भी उपलब्ध कराते हैं. आम तौर पर, छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में पांच अनिवार्य और एक अतिरिक्त (वैकल्पिक) विषय चुनने की जरूरत होती है.
