
UPI Transactions: भारत में UPI ने छूई नई ऊंचाई, दिसंबर 2021 में हुए 456 करोड़ ट्रांजेक्शन
ABP News
UPI Transactions: दिसंबर 2021 में UPI ट्रांजेक्शन ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिसंबर में UPI के 456 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए और इनकी कुल वैल्यू 8.27 लाख करोड़ रुपये रही, जो अबतक सबसे अधिक है.
UPI Transactions: इंडिया (India) में लोग अब डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि इसका ग्राफ देश में लगातार ऊपर जा रहा है. इसकी वजह से भारत में यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करने का आंकड़ा भी हर महीने नई ऊंचाई छूता जा रहा है. दिसंबर 2021 में यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिसंबर में यूपीआई (UPI) के 456 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. इन ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 8.27 लाख करोड़ रुपये रही, जो अब तक सबसे अधिक है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में फेस्टिव सीजन के दौरान यूपीआई के 421 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा आंकड़ा.
दिसंबर 2020 की तुलना में काफी उछाल
