UP Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई यूपी में ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
ABP News
UP Weather News: यूपी (Uttar Pradesh) में सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है. उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर यूपी के कुछ इलाकों में पड़ने लगा है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) की पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी का असर यूपी(Uttar Pradesh) के इलाकों में भी दिखने लगा है. उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में बर्फबारी हुई है. हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है. घांघरिया बर्फ की सफेद चादर से लिपट गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी में ठिठुरन बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
कहां कितना तापमान?राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आगरा में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह बरेली में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्नाव में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्नाव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.