UP Weather and Pollution Report: यूपी में 12 जनवरी तक होगी बारिश, प्रदूषण में आई कमी, घने कोहरे का अलर्ट जारी
ABP News
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिला था, तभी से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से यूपी के लगभग सभी शहरों में बारिश हुई है और ठंड बढ़ गई है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. कई जगहों पर सोमवार से मौसम में थोड़ा परिवर्तन होगा.
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 जनवरी को यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिला था, तभी से लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे. इसकी वजह से वेस्ट यूपी में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात तीन बजे के बाद शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही. बारिश के साथ हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हुआ है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
