
UP Politics: RSS की तरह काम करने में जुटी कांग्रेस, पार्टी ऐसे देगी भाजपा के आरोपों का जवाब
ABP News
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) अब आरएसएस (RSS) की तरह अपने कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने में लगी है. ये टीम भाजपा (BJP) के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देगी.
Congress in UP Politics: अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस (Congress) अब आरएसएस (RSS) की तरह अपने कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम तैयार करने में लगी है जो पार्टी विचारधारा से परिचित हों. इसके लिए पार्टी की तरफ से अब तक 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं (workers) की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. पार्टी ऐसे 2 लाख कार्यकर्ता तैयार कर रही है जो पार्टी की विचारधारा से पूरी तरह परिचित हों और जनता के बीच जाकर उन सवालों का जवाब तथ्यों के साथ दें, जो भाजपा (BJP) आरोप लगाती है. भाजपा झूठा एजेंडा चला रही हैकांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ एक झूठा एजेंडा चला रही है. ऐसे में पार्टी विचारधारा से उन्मुख कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना ही एक मात्र रास्ता है जिससे झूठे एजेंडे का जवाब दिया जा सके. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट दी जा रही है. इस बुकलेट मे 13 चैप्टर हैं, जिनमे भाजपा और आरएसएस की तरफ से फैलाए जा रहे झूठ और आक्षेप और उनकी हकीकत का जिक्र है. इस किताब का नाम है 'हम कांग्रेस के लोग, दुष्प्रचार और सच'.More Related News
